पुलिस ने 124.23 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को दबोचा गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पूर्णियां/मलय कुमार झा

पूर्णिया जिले के सरसी थाने की पुलिस ने 124.93 ग्राम स्मैक के साथ
तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सरसी थाना अध्यक्ष आयुष राज के साथ एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने
सरसी थाने के लिबरी पुल के पास वाहन जांच के क्रम में दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया पुलिसिया पूछताछ में तस्करों ने अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया इसके निशानदेही पर पुलिस ने सरसी थाने के वार्ड नंबर 6 में छापेमारी कर स्वर्गीय वकील यादव के पुत्र पवन यादव को 23. 25 ग्राम स्मैक और नकद 1 हजार 898 रूपये के साथ धर दबोचा। बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की पूर्णियां से सरसी के रास्ते स्मैक की डिलीवरी के लिए तस्कर बाइक से आ रहे हैं। तुरंत ही पुलिस टीम का गठन कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई इस दौरान स्मैक तस्कर के बाइक को रोका गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। तस्कर के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन एक अपाची मोटरसाइकिल और नगद रुपए बरामद किया। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों पर छिनतई, शराब और स्मैक तस्करी के विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार स्मैक तस्कर सरसी थाने के तहत दुर्गा स्थान निवासी सुमन यादव के पुत्र टिंकू यादव वार्ड नंबर 18 निवासी मोहम्मद शौकत अली के पुत्र मोहम्मद अनवर और वार्ड नंबर 6 स्वर्गीय वकील यादव के पुत्र पवन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates