नालंदा/ मिथुन कुमार
सीएम नीतीश कुमार बुधवार को अपने गृह गांव कल्याण बिगहा सड़क मार्ग से पहुंचें। यहां मुख्यमंत्री अपनी पत्नी स्व. मंजू देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले मंदिर में पूजा की। पूजा करने के बाद सीएम स्मृति वाटिका स्थित मंजू देवी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मंत्री जमा खान राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील मनीष कुमार वर्मा विधायक डॉ जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत कुमार ने स्मृति वाटिका में पुष्प अर्पित करने के बाद कल्याण बीघा में आयोजित महिला क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। निशांत कुमार ने महिला क्रिकेटरों से मुलाकात कर उनके हौसले को बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं जेडीयू समर्थकों ने इस दौरान बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा होकर नारेबाजी भी की।