जहानाबाद/संतोष कुमार
जहानाबाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को जहानाबाद दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए आईटीबीपी जवान सौरभ कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
इसके बाद तेजस्वी यादव काको प्रखंड के टीमलपुर गांव पहुंचे, जहां 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय साधुशरण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकालना चाहते हैं। हमें अपनी सेना पर गर्व है, जो पाकिस्तान को बर्बाद करने की पूरी ताकत रखती है।”
जब अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों और संभावित दबाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो तेजस्वी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, “भारत अब किसी से कम नहीं है। हम न किसी से डरते हैं, न ही झुकते हैं।”
तेजस्वी यादव के इस बयान को राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, वहीं समर्थक इसे राष्ट्रभक्ति की भावना से जोड़कर देख रहे हैं।