पूर्णियां/मलय कुमार झा
समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा पूर्णियां रेलखंड के जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के क्रम में एक रेलयात्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शव पूरी क्षत विक्षत हो गया। जानकीनगर के स्टेशन मास्टर ने बनमनखी के
आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद आर पीएफ इंस्पेक्टर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर बनमनखी के जीआरपी थाना लाया गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक
चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में पैर फिसल गया।इस दौरान युवक नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से शव टुकड़ों में बंट गया। हटिया से पूर्णियां कोर्ट तक जानेवाली कोशी एक्सप्रेस ट्रेन का जानकीनगर स्टेशन में ठहराव नहीं है। इसके बावजूद युवक ने उतरने का प्रयास किया और हादसे में जान चली गई। मृतक प्रियंवद देशमुख नालंदा जिले का रहनेवाला था। मृतक की पत्नी प्रियंका भारती जानकीनगर के मध्य विद्यालय इटहरी में दो साल से शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस की निगरानी में शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। बनमनखी जीआरपी के थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद यादव ने कहा कि मृतक नालंदा से पूर्णियां पत्नी से मिलने आ रहा था। उन्होंने कहा कि जब मृतक की पत्नी स्कूल जा रही थी तो पुलिस ने घटना की सूचना दी। स्टेशन पहुंचते ही पत्नी आठ महीने के बच्चे को लेकर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगी। परिजन ने मृतक के शर्ट के फोटो को देखकर शव की पहचान की।