दरभंगा/मोहम्मद करीमुल्लाह
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का गुरुवार को दरभंगा में मदारपुर स्थित अम्बेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। हालांकि राहुल गांधी को हवाई अड्डे से बाहर ज़िला पुलिस प्रशासन ने आधे घंटे तक रोके रखा फिर राहुल गांधी अपने गाड़ियों के काफ़िले के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के लिए आगे बढ़े तो फिर मिथिला यूनिवर्सिटी के पास रोकने की कोशिश हुई, फिर उनके काफिले को खानकाह चौक पर रोक दिया गया। ज़िला प्रशासन के इस रवैये से कार्यकर्ताओं और समर्थकों का गुस्सा भड़क गया। बेनीपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठकर कर बिहार की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। कांग्रेस प्रवक्ता मो.असलम ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर राहुल गांधी को दलित,अति पिछड़े छात्रों के साथ संवाद करने से रोकने की प्रयास किया गया लेकिन राहुल गांधी ने प्रसाशन के रोकने के बावजूद कड़ी धूप में तीन किलोमीटर पैदल चलकर अम्बेडकर छात्रावास पहुंचे और छात्रों से सीधा संवाद कर भरोसा दिलाया कि जाती आधारित जनगणना से लेकर संविधान की रक्षा और हर निजी सेक्टर में आरक्षण की व्यवस्था के लिए वें लड़ रहे हैं और इसे लागू करा कर रहेंगे।
कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु,प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम,बिहार विधानमंडल में कांग्रेस दल के नेता शकील अहमद खान,विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता डां मदन मोहन झा,प्रदेश कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडे,एआइसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह,जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान,पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी,प्रदेश प्रतिनिधि डां नागेश्वर पंजियार,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन, कार्यक्रम की सफ़लता को लेकर दलितों, पिछड़ो और अल्पसंख्यक छात्रों सहित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।