बांसी धाम सौंदीकरण कार्य में बरती जा रही घोर अनियमितता

बांसी धाम सौंदीकरण कार्य में बरती जा रही घोर अनियमितता लोगों ने किया प्रदर्शन, कार्य पर लगाई रोक

बेतिया/ नरेंद्र पांडेय

बिहार-यूपी की सीमा बांसी धाम स्थित सौंदीकरण का कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने बुधवार को कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य को बंद कराते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। साथ ही स्थानीय लोगों ने बांसी धाम घाट पर सार्वजनिक सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार से सौंदीकरण कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की। जिसके बाद सांसद ने सौंदीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सांसद ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय ग्रामीण शेषनाथ कुशवाहा, प्रहलाद पटेल उर्फ कप्तान, हरेंद्र गुप्ता, रंगलाल पासवान, रामजानकी, जयप्रकाश गोंड ,चंद्रिका चौधरी, बालक दास, प्रमोद कुशवाहा सहित अन्य ने बताया कि बांसी धाम घाट सौंदीकरण कार्य में लूटपाट मची हुई है। जिला के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे संवेदक घटिया किस्म के ईट एवं बालू का प्रयोग कर सौंदीकरण का कार्य करा रहे हैं। बांसी धाम घाट पर सीढ़ी निर्माण में अनियमितता रही है। लोगों का मानना है कि पीसीसी ढलाई के बाद ईट जोड़कर सीढ़ी बनाना है। लेकिन बिना पीसीसी कराए घटिया किस्म के ईट जोड़कर सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मधुबनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह चंदेल से भी शिकायत किया। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी। लेकिन स्थानीय लोगों ने सौंदीकरण निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होगा तब तक हम लोग कार्य नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates