जमुई ” हाइवा ने साइकिल सवार शिक्षक को कुचला मौके पर हो गई मौत ” छ: धंटे तक लगा रहा जाम
जमुई/आर०के०सिंह
जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमंदिर के पास साइकिल सवार शिक्षक को हाइवा ट्रक ने कुचल दिया जिससे 55 वर्षीय शिक्षक बलवीर कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई धटना के बाद हाइवा चालक उपचालक वाहन छोड मौके से फरार हो गया।
धटना के बाद स्थानीय और ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सडक जाम कर दिया मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी को बुलाने और पीडित परिजन को तत्काल सहायता देने साथ ही मुआवजे कि राशि कि धोषणा करने और उचित कारवाई करने तक सडक जाम करने की बात पर अड गए।
धटना के बाद जिस वार्ड के रहने वाले थे मृतक साथ ही जिस वार्ड में धटी धटना और भी कई जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे फिर सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई यातायात पुलिस थानें की पुलिस साथ ही एसडीपीओ सतीश सुमन एसडीओ अभय तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे धंटो प्रयास किया लोगों को समझाने का कि प्रशासन पीडित परिवार के साथ है हर संभव सहायता दी जाऐगी, लेकिन परिजन और ग्रामीण ये कहते हुऐ अडे रहे की कुछ तत्काल सहायता मिले क्योंकि परिवार काफी गरीब है धर की माली हालत ठीक नहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहा ‘ अपने धर परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था जिसकी मौत हो गई प्राइवेट ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में पढाने के साथ – साथ साइकिल से धूम धुमकर कई जगह टयूशन पढाने का काम करता था उसी कमाई से परिवार चलता था अब परिवार का पालनहार ही नहीं रहा। ‘
मृतक के भतीजे शिवम कुमार सिंह ने जानकारी देते हुऐ बताया कि मैं बच्चों को स्कूल छोडने गया था तभी मेरे पापा का फोन आया की बडे पापा ( चाचा ) का एक्सीडेंट हो गया है, भागा – भागा खैरा मोड और महिसौडी चौक के बीच पंचमंदिर स्थान के पास पहुंचा तो देखा चाचा हाइवा के नीचे दबा था और कोई एक भाई उनहें वाहन के नीचे से निकाल रहा था।
जानकारी के अनुसार मृतक विनोद कुमार सिंह जमुई के नीमा के रहने वाले थे हर दिन की तरह आज भी स्कूल जाने के लिऐ निकले थे साइकिल से जा रहे थे तभी हाइवा ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीओ अभय कुमार तिवारी ‘ सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई परिवार और अन्य लोग इकठ्ठा हो गए उनकी मांग थी कि परिवार काफी गरीब है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है मुआवजा और तत्काल सहायता मिले, तत्काल कुछ सहायता दी भी गई है और जो भी सरकारी मुआवजा का प्रावधान है मिलेगा उसके लिऐ कारवाई आगे बढाई गई है, धटना के बाद प्रशासन के अधिकारी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे लोगों को समझाकर और आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया है, परिवार कि और भी जो मांगे है उसपर विचार किया जाऐगा मामले की जांच पडताल की जा रही है। ‘