मोतिहारी/सोहराब आलम
https://youtube.com/shorts/pWv_4u5_wTI?si=yyrk3eVYvXOWdxsc
पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगने से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। मृतक तीनों सगी बहने है। जो अपनी मां के साथ ममहर आए थे। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले रामबाबू साह की पत्नी ममता अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके आई थी। ग्रामीणों के अनुसार खाना बनाने के दौरान चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग बेकाबू हो गई। आगलगी में घर में मौजूद तीनों बच्चियां फंस गई। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी भी जलकर मर गए है। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृत बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग की है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है। हृदय विदारक घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने घटना का जायजा लिया।