पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना के तहत कृष्णापुरी यादव टोला निवासी लाल शख्सेना की पत्नी गुंजन कुमारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका के पिता नवल किशोर यादव ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । हमेशा शराब पीकर पति मारपीट करता था। मृत महिला के पिता ने बताया कि गुंजन कुमारी घर में सिलाई के साथ साथ किराना दुकान का संचालन कर घर परिवार का भरण पोषण करती थी। शराबी पति से तंग आकर पत्नी गुंजन कुमारी अपने घर से 200 मीटर दूर लॉ कॉलेज के पीछे बिषहरी स्थान के पास रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया।