पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णिया जिले में दिनदहाड़े सरकारी स्कूल के शिक्षक को हथियार से लैस बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना में शिक्षक जुनैद आलम बाल बाल बच गये। बताया जा रहा है कि शिक्षक जब सुबह स्कूल जा रहे थे इस दौरान अपाची पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना के चांदपुर भंगहा की है। बताया जा रहा है कि अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के विषहरी गांव निवासी शिक्षक जुनैद सुबह जब स्कूल जा रहे थे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने शिक्षक की बाइक को जबरन रोका और रुपए देने मांग की। शिक्षक ने बदमाशों से कहा कि मेरे पास रुपया नहीं है मेरा मोबाइल और बाइक ले लो मगर अपराधी नहीं माने। रुपया नहीं मिलने से बौखलाए बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की। फायरिंग के बाद शिक्षक अपनी बाइक लेकर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पीछा कर दो गोली मारी जो शिक्षक के कमर में जा लगी। गंभीर रूप से घायल शिक्षक ने शोरगुल किया तो खेत में काम कर रहे किसान पहुंचे इस दौरान बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। घायल शिक्षक बनमनखी प्रखंड के मध्य विद्यालय चैनपुरा में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। इस घटना के संबंध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है। अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के विषहरी गांव निवासी घायल शिक्षक को पुलिस की निगरानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पूर्णियां में भर्ती किया गया। जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।