बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का बड़ा बयान

कटिहार/ रतन कुमार

कटिहार के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सेना के शौर्य और पराक्रम को लेकर बीजेपी द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने पर टिप्पणी करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी हर चीज को कैश कराना चाहती है। जो श्रेय देश की सेना को जाना चाहिए, उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लेना चाहती है। पिछली बार 2019 में भी उन्होंने यही काम किया था। मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी हर चीज को राजनीतिक रंग देने का काम करती है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम हमले के बाद देश में जो माहौल बना था, उसमें सभी राजनीतिक दलों और आम जनता ने एकजुट होकर सरकार का साथ दिया था। अब समय है कि राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को केवल श्रेय लेने से बचना चाहिए और सेना को उसका पूरा सम्मान और श्रेय देना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates