मोतिहारी/सोहराब आलम
मोतिहारी में रिल्स के चक्कर में रियल लाइफ खतरे में पड़ गया है वहीं पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहन कर रिल्स वीडियो बनाने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इन यूट्यूबरो को पुलिस की वर्दी पहन कर A k 47 जैसे दिखने वाले 2 नकली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को यह जानकारी मिली थी लखौरा थाना इलाके के पांच युटुबर रिल्स बनाने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर रहे थे नकली Ak-47 बंदूक को लेकर घण्टो घण्टे रिलसब से बनाकर पैसे कमाने में जुटे थे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 यूट्यूब को नकली बन्दूक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है