कटिहार/रतन कुमार
भारत जागो जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सिंह ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी 20 मई से “अधिकार यात्रा” की शुरुआत करेगी।
उन्होंने बताया की इस यात्रा का उद्देश्य राज्य के प्रमुख मुद्दों को उजागर करना और उनके समाधान के लिए जनता को जागरूक करना है। विष्णु सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून के कारण राज्य को हो रहे राजस्व के नुकसान, राजवंशी समुदाय को देशिया और पोलिया क्षेत्र के लोगों की तरह पश्चिम बंगाल की तर्ज पर ओबीसी से हटाकर एससी में शामिल करने, वृद्ध माता-पिता के लिए असम की तर्ज पर संतान की कमाई का 20% सुनिश्चित करने, कटिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने, टोल समस्याओं का समाधान, रोजगार, कृषि, शिक्षा, और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना यात्रा के मुख्य एजेंडे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी और “अधिकार यात्रा” के माध्यम से जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी।