जहानवाद/संतोष कुमार
जहानाबाद: जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का ताजा उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला जब घोसी थाना क्षेत्र के अकला बीघा गांव में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। घायल युवक की पहचान नागेंद्र चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेंद्र चंद्रवंशी अपनी भाभी महिमा सिंह के साथ मोदनगंज स्थित बैंक से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे हथियारबंद बदमाशों ने उनकी बाइक को जबरन रुकवाया और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला करने के बाद गोली चला दी। गोली नागेंद्र के सिर को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। नागेंद्र की भाभी महिमा सिंह ने इस हमले के पीछे अपने पड़ोसी पर शक जताया है। उनके अनुसार पड़ोसी अवैध शराब के धंधे में संलिप्त है और कुछ दिन पहले उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी। उसे संदेह है कि इस छापेमारी की सूचना नागेंद्र के परिवार वालों ने ही दी थी।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश की जा रही है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।