बेटी को किन्नर बताकर पिता ने 18 महीने के मासूम बच्ची की गला मुंह दबाकर की निर्मम हत्या

पूर्णियां/मलय कुमार झा

 

पूर्णियां जिले के भवानीपुर थाना के तहत गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव में पिता ब्रह्मदेव साह ने अपनी अठारह महीने की बेटी जाह्नवी कुमारी को किन्नर बताते हुए मुंह और नाक दबाकर निर्मम हत्या कर दी। मृत बच्ची की माँ हिना ने अपने पति सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।
हिना ने बताया कि उसके पति, सास और देवर जान्हवी के जन्म के समय से ही उसे किन्नर बता रहे थे।पति मासूम बच्ची को किन्नर बताकर पहले भी मारने का प्रयास किया था लेकिन मां ने किसी तरह अपनी बच्ची को बचा लिया। मृत बच्ची की मां ने आगे बताया कि जब वह मक्का छीलने बहियार गयी थी । इसी बीच पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी उसके देवर कैलाश राम के बहकावे में आकर जाह्नवी कुमारी के नाक एवं मुंह को दबाकर हत्या कर दी। मक्का छीलकर जब हिना घर लौटी तो उसका पति उसका पैर पकड़ कर कहने लगा कि वह अपनी पुत्री जान्हवी की हत्या कर दिया है। पत्नी का पैर पकड़ कर कहने लगा कि वह इस बात का हल्ला नहीं करें।
घटना की जानकारी मिलने पर भवानीपुर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मृत बच्ची के शव को पुलिस कब्जे में लेकर थाना ले गई। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के हत्यारे पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियां जीएमसीएच भेज दिया गया। धमदाहा के एसडीपीओ संदीप गोल्डी भवानीपुर थाना पहुंचकर गिरफ्तार हत्यारे ब्रह्मदेव कुमार से पूछताछ की। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates