माचिस की तीली से फैली आग घर का सारा सामान जलकर राख

पूर्णियां/मलय कुमार झा

 

पूर्णियां जिले के मरंगा थाना के तहत नेवालाल चौक के पास माचिस की तीली से इस कदर आग फैली की पूरा घर जलकर राख हो गया। अगलगी के दौरान घर में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया जिसके कारण देखते ही देखते भीषण आग लग गई। आग की लपट में घर में रखा अनाज, खाने पीने का सामान, चारपाई, कपड़ा जरुरी कागजात सहित सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि नेवालाल चौक के पास शाम ढ़लने के बाद देर रात तक स्मैकर गिरोह सक्रिय रहता है। इसी स्मैकर गैंग के द्वारा स्मैक पीने के लिए माचिस की तीली का इस्तेमाल कर उसे घर के नजदीक फेंक दिया। लिहाजा छोटी सी माचिस की तीली से फैली आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने आग की ऊंची लपट उठते देख आग बुझाने दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। लगभग दो घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग तो बुझ गई मगर इस अगलगी में एक परिवार का सारा सामान और भविष्य का अरमान जलकर राख हो गया। पीड़ित महिला रोमा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। पीड़िता चाय दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करती है।‌ कुछ दिन पहले ही पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी‌। पीड़िता सरकार से मदद की गुहार लगा रही है। फिलहाल खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates