रिपोर्ट:- संतोष कुमार, जहानाबाद
जहानाबाद में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण, डीएम अलंकृता पांडेय ने किया शुभारंभ
जहानाबाद समाज कल्याण विभाग के सहयोग से शनिवार को खेल भवन, जहानाबाद में एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 21 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभुकों एवं आमजनों की उपस्थिति रही, जिनमें खुशी और आभार का भाव स्पष्ट देखा गया। ट्राईसाइकिल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की चमक झलक रही थी।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा, “यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमारा प्रयास रहेगा कि महादलित टोलों सहित सभी जरूरतमंदों तक यह सुविधा पहुंचे।” उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और अधिक दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचें और कोई भी व्यक्ति अपने अधिकार से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन की टीम ने समर्पित भाव से कार्य किया।
यह पहल सामाजिक समावेशन और मानव गरिमा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।