दरोगा का मोबाइल चोरी, UPI से उड़ाए 60 हजार, बंगाल से आरोपी गिरफ्तार
कटिहार/रतन कुमार
कटिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी का मोबाइल चोरी होने के बाद उसमें से 60 हजार रुपये UPI के जरिए उड़ा लिए गए। हैरान करने वाली बात ये है कि घटना का शिकार कोई आम आदमी नहीं बल्कि अहमदाबाद थाना में तैनात दरोगा दिनेश ठाकुर हैं। दरअसल, मामला कटिहार रेलवे स्टेशन का है, जहां दरोगा दिनेश ठाकुर का मोबाइल चोरी हो गया। चोरी के कुछ ही समय बाद शातिर चोर ने मोबाइल में मौजूद UPI ऐप को रिसेट कर 60 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे दो बार में ट्रांसफर किए गए 30-30 हजार रुपये आरोपी ने अपने भाई के अकाउंट में भेज दिए। जैसे ही मामला सामने आया, साइबर थाना हरकत में आया। डीएसपी वसीम फिरोज के नेतृत्व में टेक्निकल टीम को अलर्ट किया गया और जांच शुरू हुई। लोकेशन ट्रेस करते हुए टीम आखिरकार बंगाल के वर्धमान जिले पहुंची, जहां से हरिकांत पासवान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर डीएसपी वसीम फिरोज ने जानकारी दी कि आरोपी ने बड़ी चालाकी से दरोगा के मोबाइल से UPI ऐप को एक्सेस किया और ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अगर मोबाइल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो तुरंत अपना नंबर बंद करवाएं और जल्द से जल्द उसी नंबर की दूसरी सिम लेकर एक्टिव करें, ताकि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचा जा सके।