अररिया/विभाष कुमार
बिहार दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में जाने से रोकने एवं पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के खिलाफ शनिवार को अररिया जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। जिले के फारबिसगंज में कांग्रेस के झंडा तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ने कहा कि जिस तरह से बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी को बिहार सरकार द्वारा अंबेडकर छात्रावास जाने से रोकने का काम किया गया एवं पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई यह सरकार का एक निंदनीय कदम है ।करण ने कहा कि लाख बैरियर के बाद भी राहुल गांधी छात्रों से मुखातिब हुए एवं संवाद स्थापित किए। करण ने कहा कि समय रहते अगर राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस वापस नहीं हुआ तो फिर कांग्रेस पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी।