जहानाबाद/संतोष कुमार
अकला बिगहा गांव में हुई गोलीबारी की घटना में एक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, घायल की हालत गंभीर
जहानाबाद, घोषी थाना क्षेत्र के अकला बिगहा गांव में 10 मई 2025 को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी की गंभीर घटना के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त गुड्डु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल नागेंद्र कुमार को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज जारी है।
घोषी थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं:
1. कांड संख्या-222/25, दिनांक-15.05.25, भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 191(2), 190, 126(2), 115(2), 303(2), 352, 351(2) एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. कांड संख्या-223/25, दिनांक-15.05.25, धाराएं 191(2), 190, 126(2), 115(2), 109, 352, 351(2), 303(2), 74 भारतीय न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जहानाबाद-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी टीम ने कार्रवाई करते हुए गुड्डु कुमार (उम्र 22 वर्ष), पिता स्व. अरुण प्रसाद, निवासी – दयालपुर, थाना – घोषी को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जहानाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी विवाद की स्थिति में कानून का सहारा लें और हिंसक रास्ता न अपनाएं।