आदिवासी नाबालिक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, चार युवक गिरफ्तार, पीड़ित युवती ने युवक की पहचान की।
कटिहार/रतन कुमार
एक नाबालिक छात्रा के साथ चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार की बात उजागर हुई है। जिसमें मनिहारी पुलिस ने उक्त चारों युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने उक्त आरोपियों की पहचान कर ली है। वही मनिहारी पुलिस टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त नाबालिक आदिवासी छात्रा को लेकर घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। वहीं पूर्णिया से फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल कर सैंपल कलेक्ट किया ,वही पीड़ित के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही गांव के दर्जनों आक्रोशित आदिवासी ग्रामीण सहीत जनप्रतिनिधि मनिहारी थाना पहुंचे।
वही पूर्व फतेहनगर पंचायत के मुखिया चंपई किस्कू एवं पीड़ित आदीवासी छात्रा के माता पिता ने उक्त छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना बताया है । उक्त पुलिस हिरासत में लिए गए युवक की पहचान करते हुए आरोपियों के पिता का नाम भी बताया।
वहीं इस संबंध में मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते पुलिस जांच में जुट गई है। परिजन से आवेदन का इंतजार किया जा रहा है सभी पहलुओं की जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।