पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का फूंका पुतला

पूर्णियां/मलय कुमार झा

राहुल गांधी पर एफ आई आर दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का फूंका पुतला।लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को दरभंगा के दलित छात्रावास में प्रवेश करने पर रोकने और पुलिस द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ पूर्णियां में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेख सद्दाम के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आर एन साह चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। आईसीसी प्रभारी कृष्ण अल्लावरू तथा अध्यक्ष उदय भानु चिंब के निर्देश पर प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजन सिंह ने कहा कि मोदी के इशारे पर राहुल गांधी को रोका गया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि देश के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी दलित छात्रों के साथ संवाद करने आए थे। उन्हें जिला प्रशासन ने सरकार के इशारे पर रोका यह डबल इंजन सरकार की तानाशाही है। कांग्रेस महिला विंग कोआर्डिनेटर प्रीता पांडा ने कहा कि पीएम मोदी और सुगम नीतीश कुमार राहुल गांधी की बढ़ती जनसंपर्क यात्रा से घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता जब दलितों से मिलने गये तो उन्हें रोका गया‌ भाजपा के इशारे पर राहुल गांधी के ऊपर एफ आई आर कर दर्ज कर दिया गया यह बिल्कुल ग़लत है। कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष शेख सद्दाम ने कहा कि बिहार की तानाशाही सरकार ने राहुल गांधी को रोकने की पूरी कोशिश मगर उन्होंने एस सी एसटी छात्रावास में जाकर दलितों की समस्या सुनी। इस मौके पर रंजन सिंह, छोटू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates