पूर्णियां के लाल एयर मार्शल ए के भारती ने संभाला ऑपरेशन सिंदूर का कमान डर गया पाकिस्तान

पूर्णियां/मलय कुमार झा

ऑपरेशन सिंदूर अभियान के जरिये भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इसमें एयर मार्शल ए के भारती हवाई अभियान की निगरानी कर रहे थे। इन्होंने ऐसी व्यूह रचना की थी जिससे पाकिस्तान का आतंकी ठिकाना पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। टोटल एयर ऑपरेशन के आर्किटेक्ट के रूप में काम किये। जिस एयर मार्शल पर सभी नाज कर रहे हैं वो बिहार के पूर्णियां जिले के के नगर प्रखंड के झुन्नीकला गांव के रहनेवाले हैं। एयर मार्शल के पिता ने कहा कि मेरा बेटा अवधेश बचपन से ही प्लेन उड़ाना चाहते थे। एयर मार्शल के पिता जीवछलाल यादव ने कहा कि एके भारती जब छोटे थे दादा अनूप लाल यादव कहते थे अवधेश बड़ा होकर हवाई जहाज चलाएगा। वो देश की सेवा करेगा। अवधेश जब आसमान में प्लेन उड़ते देखते तो कहते मुझे बड़ा होकर देश की सेवा करनी है और प्लेन उड़ाना है। दशकों पुराना सपना साकार हो गया। एयर मार्शल के पिता ने कहा कि आज उनके दादा इस दुनिया में नहीं हैं मगर वे जहां भी होंगे निश्चित ही पोते पर नाज होता होगा। एयर मार्शल के छोटे भाई मिथिलेश ने कहा कि भैया बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेधावी थे। प्रथम प्रयास में ही सैनिक स्कूल तिलैया की प्रवेश परीक्षा पास की थी। छोटे भाई ने कहा कि बचपन में दादाजी हमेशा कहा करते थे अवधेश बड़ा होकर प्लेन चलाएगा। देश की सेवा करेगा। जो सोचा उसे पूरा करके ही माने। सैनिक स्कूल तिलैया से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वे एनडीए पुणे गये‌ जून 1987 में भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल हो गये। पढ़ाई के दौरान ए के भारती टाॅपर बनकर शीर्ष स्थान हासिल किया। लिहाजा उन्हें स्वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया‌। इसके उपरांत वेलिंगटन में ख्यातिपूर्ण स्टाफ कोर्स के साथ देश की राजधानी नई दिल्ली से एनडीसी किया। फ्रंटलाइन फाइटर बेस का कमान संभाला। इस दौरान देश के बाहर और भीतर महत्वपूर्ण कार्यभार का दायित्व संभाला। इस साल महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर स्टाफ आॅफिसर के पद पर तैनात थे। इसके बाद वायु सेना मुख्यालय में डीजीएओ का पदभार ग्रहण किये।एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती तीन भाई में सबसे बड़े हैं। एक भाई आरके भारती न्यूरो सर्जन हैं और दूसरे मिथिलेश कुमार एमआर हैं। पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना के रिटायर्ड लेखाकार हैं और मां उर्मिला देवी गृहिणी हैं। एयर मार्शल के माता पिता शहर के के हाट थाना क्षेत्र के वीआईपी मोहल्ला श्रीनगर हाता में रहते हैं। ए के भारती की मां उर्मिला देवी ने कहा कि बेटे पर हम सभी को फक्र है बेटे के शौर्य पराक्रम से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
इंडियन एयर फोर्स के सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन पूर्णियां के न्यू सिपाही टोला निवासी विश्वजीत कुमार ने एयर मार्शल ए के भारती के बारे में बताया कि सैनिक स्कूल तिलैया और नेशनल एकेडमी पुणे में वे हमारे सीनियर थे। उन्होंने कहा कि वे अपने काम के प्रति बेहद लगनशील हैं पूरे समर्पण भाव के साथ काम करते हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में जो दायित्व निभाया हम सबों को उन पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates