तालिबानी सजा बच्चे के मुँह में डाल जलता माचिस

कटिहार//नीरज झा

 

कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर पंचायत स्थित धोकरधड मे चल रहे रहमत ई आलम मदरसा मे पढ़ने वाले नोनीहालो को पिटाई करने के वाद तालिबानी फरमान सुनाते हुए जलती माचिस की तीली से मुंह में भरकर मासूम की आवाज को बंद करने के सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है की 10 वर्षीय कौसर आलम पिता मो0 मुस्तफा अपने नाना के यहाँ हरखा मे रहकर मदरसे में तालीम ले रहा था। मदरसे के हेड मौलवी परवेज आलम नें तालिबानी फरमान सुनाते हुए पहले डंडे से पिटाई की गई और फिर आवाज बंद करने की नीयत से मुंह में जलती सलाई की तीली देकर आवाज़ बंद कर दिया। परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिला तो मदरसा पहुंचने हम लोगों को एक कमरे मे बंधक बना लिया गया और मारपीट करने के बाद देर रात बच्चों को दिया गया। जहाँ बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण इलाज के लिए कटिहार अस्पताल लाया गया है जहाँ डाक्टरो की टिम नें इसे हायर सेंटर रेफर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates