मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना से बनी पक्की सड़क का उद्घाटन

नालन्दा/मिथुन कुमार

नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक और कड़ी जुड़ गई है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना के तहत लगभग एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से बनी पक्की सड़क का उद्घाटन अस्थावां के जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “अस्थावां को आदर्श विधानसभा बनाना मेरा संकल्प है।”विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि 2005 से पहले अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की भारी कमी थी और बुनियादी सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध नहीं थीं। लेकिन जब से उन्होंने इस क्षेत्र की कमान संभाली है, तब से अस्थावां में सड़क, तटबंध, स्कूल, कॉलेज, समितियों सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।उन्होंने आगे कहा कि यह सड़क न केवल क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा देगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी। “हमारा प्रयास है कि हर गांव, हर मोहल्ला मुख्यधारा से जुड़े और अस्थावां पूरे राज्य में विकास का उदाहरण बने,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates