विकास कार्यों की समीक्षा करने बाढ़ पहुंचे उपमुख्यमंत्री, बोले एनडीए में कोई वैकेंसी नहीं

बाढ़/श्रवण राज

बाढ़ अनुमंडल में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज 12 बजे बाढ़ पहुंचे। उनके साथ जदयू एमएलसी नीरज कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ अनुमंडल के विकास की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि जितनी भी योजनाएं चल रही हैं सबको सरजमीं पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा की लालू यादव के सिद्धांतों पर पूरा एनडीए गठबंधन चल रहा है। हमारी लड़ाई लालू यादव से है। बिहार की जनता जानती है कि लालू यादव ने 15 साल तक बिहार का कोई विकास का कार्य नहीं किया है। वहीं एनडीए गठबंधन ने 20 साल में बिहार के विकास चौतरफा विकास के लिए काम किया है।
इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर काम किया गया है। हमलोग विकास के मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में जा रहे हैं। चुनाव में सीएम फेस के चेहरे पर उन्होंने कहा कि यहां कोई वैकेंसी नहीं है अगर कोई वैकेंसी होगी तब ना, कोई नया चेहरा लाया जाएगा। जिनका मानसिक स्थिति खराब होगा वही लोग नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं। वही विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नस्त नाबूत कर देंगे। 15 मिनट में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी तरफ आंख उठाओगे तो करारा जवाब मिलेगा। वहीं आरपी सिंह को उन्होंने विषैला कीटाणु बताते हुए कहां कि यह सभी हताश निराश लोग हैं। उनके आने जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इनमें एक तो संपत्ति सृजन वाले हैं और दूसरा तेलंगाना से माल लेते हैं, आज तक प्रशांत किशोर की ज़ुबान इस मामले पर नहीं खुली है। यह ngo टाइप की पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates