कटिहार/रत्न कुमार
सडक हादसे में शिक्षका सिंपल कुमारी और उसके दो माह बच्चे की मौत, मध्य विद्यालय केवाला से कटिहार आने के क्रम में हुई घटना, टोटो पे अन्य चार शिक्षक भी हुए बुरी तरह घायल, शिक्षिका का नाम सिंपल कुमारी, बांका की रहने वाले थी शिक्षिका, प्राणपुर के लाभा NH 31 पर हायवा ने टोटो में मारी टक्कर, सभी घायल शिक्षक का सदर अस्पताल में इलाज जारी, मौके पे पहुंची पुलिस