मोतिहारी/सोहराब आलम
पहलगाम हमले के बाद विदेशी नागरिकों के भारत नेपाल सीमा के पास लगातार पकड़े जाने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है इससे पहले चार चीनी नागरिक उसके बाद कनाडा के नागरिक और अब दक्षिण कोरिया का यंग से कीम नाम का युबक को अवैध रूप से रक्सौल के होटल में बिना वीजा के रहने के रूप में गिरफ्तार किया गया है रक्सौल पुलिस को यख जानकारी मिली थी कि दक्षिण कोरिया का एक नागरिक बिना वीजा के ही पिछले 6 महीने से रक्सौल के एक होटल में रह रहा है इसके बाद सत्यापन किया गया और उसको गिरफ्तार किया गया दक्षिण कोरिया के नागरिक यांग से किम के पास से एक भारतीय आधार कार्ड एक मोबाइल 1000रुपये का 80 पीस नेपाली नोट 500 रुपये का 207 पीस भारतीय नोट और अन्य कागजात मिले मिले पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है कि आखिर दक्षिण कोरिया का व्यक्ति पिछले 6 महीने से रक्सौल में रहकर क्या कर रहा था उसकी गतिविधि क्या थी उसने किसके किसके साथ मुलाकात की है इसकी पूरी जानकारी मोतिहारी की रक्सौल पुलिस खगांलने में जुट गई है लेकिन इस दक्षिण कोरिया के नागरिक के पास से भारतीय आधार कार्ड मिलना यह एक गंभीर विषय है साथ हैं नेपाल और भारत दोनों के नोट भी मिलने से पुलिस के होश खड़े हो गए हैं कि आखिर यह नेपाल भाग जाने के फिराक में था या रक्सौल में रहकर किसी गतिविधि में शामिल था यह पूरी जानकारी मोतीहारी पुलिस जुटाने में लगी है जो जानकारी मिल रही है कि कोरिया नागरिक वर्क वीजा को लेकर इंडिया आया था और मणिपुर में वहफेसबुक के माध्यम किसी लड़की के संपर्क में आया उसने अवैध रूप से उससे शादी की और 2019 में ही उसका वीजा खत्म हो गया था वह मणिपुर में छुप-छुप कर रह रहा था और अब वह अपने दोस्तों के सुझाव पर रक्सौल के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था लगातार रक्सौल में विदेशी नागरिकों के गिरफ्तारी पर यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्या रक्सौल बॉर्डर विदेशी घुसपैठियों के लिए सबसे सेफ और बेहतर जॉन बन गया है लेकिन सुरक्षा एजेंसी और इमिग्रेशन विभाग हर विदेशी नागरिकों की गतिविधि की पूरी जानकारी रखती है और इसीलिए इस बार दक्षिण कोरिया नागरिक नेपाल भागने में सफल नहीं हो सका और रक्सौल के एक होटल से उसकी गिरफ्तारी कर ली गई