पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णिया में ग्रुप लोन के नाम पर सैकड़ों लोगों से लगभग चार करोड़ रूपये के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ रहा है। शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी , झुन्नी स्तंबरार समेत अन्य गांव से ठगी की शिकार महिला और पुरुष न्याय की गुहार लगाने मधुबनी थाना पहुंचे तो इस ठगी का खुलासा हुआ। ठगी से संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ितों ने कहा कि सबों का बंधन बैंक में ग्रुप लोन चल रहा था। इसमें उमेश यादव नाम का शख्स टीम लीडर था। जो कृष्णापुरी यादव टोला का निवासी है। फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों का रुपया उठा लिया। बताया जा रहा है कि 150 से ज्यादा महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर किसी से एक लाख तो किसी से डेढ़ लाख किसी का 50 हजार रुपया लेकर चंपत हो गया। ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्हें बहला फुसलाकर उमेश यादव ने रुपया ठग लिया। पीड़ित नरेश राम ने कहा कि उमेश यादव बंधन बैंक से ब्याज पर रुपया लेकर लेन देन कर रहा था। गरीब लोगों का किस्त उठाकर ले लिया और कहा कि ग्रुप हम चलाएंगे। उन्होंने कहा कि जब रुपये की मांग करने घर जाते हैं तो रुपया नहीं देने की बात कहकर हमलोगों के साथ गाली गलौज किया जाता है। पीड़ित ने कहा कि लगभग 250 लोगों से चार करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है। ठगी के शिकार लोग जब उमेश यादव के घर पहुंचे तो तो पहले यह कहकर चलता कर दिया कि मकई बेचकर रूपए दे देंगे। लेकिन जब लोगों ने दबाव बनाना शुरू किया तो उमेश यादव ने धमकी देते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ कोई रुपया वापस नहीं देंगे। मेहनत की राशि चले जाने से लोग चिंतित हैं कि कहां से इस लोन की राशि चुकाएंगे। बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट लोन के किस्त के लिए लोगों के घर पर पहुंच रहे हैं। मधुबनी थाना की पुलिस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।