औरंगाबाद/रूपेश कुमार
औरंगाबाद जिले से सटे झारखंड राज्य के पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव एक युवक की मौत हो गई।घटना के बारे में पता चला की कामख्या सिंह का 35 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार ने घर के बाहर लगे आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था,तभी अचानक वह पेड़ पर से जमीन पर जा गिरा।जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां ड्यूटी पर रहे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे।जिससे पूरा सदर अस्पताल गमगीन हो गया।पता चला की मृतक का तीन पुत्र हैं।इधर घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।