झपट्टा बदमाशों को लोगों ने धर दबोचा

रेलवे स्टेशन पर महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भाग रहे चार झपट्टा बदमाशों को लोगों ने धर दबोचा

पूर्णियां/मलय कुमार झा

पूर्णियां जिले के बनमनखी रेलवे स्टेशन पर महिला रेलयात्री के गले से झपट्टा मारकर सोने का चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने धर दबोचा। स्थानीय लोगों की मदद से रेल पुलिस ने चार झपट्टा मार चोर को पकड़ा। चोर की पहचान सहरसा जिले के निवासी कमल स्वर्णकार के पुत्र चंदन स्वर्णकार, वार्ड नंबर 21 निवासी जवाहर स्वर्णकार के पुत्र सचिन स्वर्णकार, सोनबरसा राज निवासी परमानंद कुमार और विद्यानंद स्वर्णकार के पुत्र निखिल स्वर्णकार शामिल हैं। छिनतई की घटना के संबंध में पीड़ित महिला रंजना देवी ने बताया कि सुबह अपने पति के साथ पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर जानकीनगर से ट्रेन पर सवार हुई। इस दौरान बनमनखी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में झपट्टा मार गिरोह का एक सदस्य गले से सोने का मंगलसूत्र खींचकर तेजी से भागने लगा। महिला ने शोरगुल किया तो हो हल्ला सुनकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने चेन छीनकर भाग रहे एक चोर को पकड़ लिया। स्टेशन पर मौजूद रेल पुलिस ने पीछा कर अन्य चोर को दबोचा।
बनमनखी जंक्शन पर तैनात जीआरपी थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद यादव ने कहा कि ट्रेन संख्या 75258 सवारी गाड़ी से रंजना देवी अपने पति के साथ बनमनखी जंक्शन आ रही थी। बनमनखी स्टेशन पर महिला जब उतर रही थी तो उचक्के धक्का मुक्की कर गले का मंगल सूत्र, एक लाॅकेट और एक पर्स लेकर भागने लगा। रेल पुलिस ने पर्स से पांच सौ रूपया और दो चोरी का मोबाइल फोन जब्त किया। पीड़ित महिला के लिखित बयान पर बनमनखी रेल जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। सभी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates