शहीद के घर पहुंच कर चिराग पासवान ने दी श्रद्धांजलि

नालंदा/मिथुन कुमार

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को नालंदा जिले के आस्थावां विधानसभा क्षेत्र स्थित उत्तरथू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देश के लिए शहीद हुए सेना के जवान सिकंदर राउत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। चिराग पासवान ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि शहीदों के परिवारों की जिम्मेदारी लेना केवल सरकार का ही नहीं, बल्कि सभी राजनीतिक दलों और समाज का भी कर्तव्य है। इससे शहीद परिवारों को मानसिक और सामाजिक रूप से संबल मिलेगा।

वहीं मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि पूरी तरह से निंदनीय और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा कोई नेता हमारी पार्टी में होता, तो मैं उसे आजीवन पार्टी से बाहर कर देता।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह गठबंधन का हिस्सा हैं और गठबंधन की कुछ सीमाएं होती हैं, इसलिए वह केवल अपनी बात और सुझाव ही रख सकते हैं। चिराग पासवान ने कहा कि सेना हमारे देश का गौरव है और राजनीतिक लाभ के लिए सैनिकों और अधिकारियों के नाम का उपयोग करना बेहद निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025