पश्चिम बंगाल के मवेशी व्यापारी को हथियार दिखाकर बदमाशों ने ढ़ाई लाख रूपये लूटे एक को मारी गोली

पूर्णियां/मलय कुमार झा

 

पश्चिम बंगाल के छह मवेशी व्यापारी पिकअप वाहन से पूर्णियां के बनमनखी स्थित मवेशी हटिया आ रहे थे इस दौरान बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिले के सरसी थाने के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 107 लिबरी पुल के नजदीक फोर व्हीलर पर हथियार से लैस बदमाशों ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मवेशी व्यापारी से ढाई लाख रुपए लूट लिये। बताया जा रहा है कि जब व्यापारियों ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग जो एक मवेशी व्यापारी के पेट में जा लगी। जबकि पांच अन्य व्यापारियों को पिस्तौल की बट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। गोली के शिकार मवेशी व्यापारी सरफुल हक मालदा जिले के पोखरिया थाना अंतर्गत संबलपुर टोल के निवासी हैं। घटना की सूचना के उपरांत बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार और सरसी थाना अध्यक्ष पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। मवेशी व्यापारी ने बताया कि 6 बदमाश कार को ओवरटेक कर पिकअप वाहन को रोका। इसमें तीन अपराधियों के पास हथियार था। हथियार का डर दिखाते हुए बदमाशों ने मवेशी व्यापारी से रुपए निकालने को कहा इस दौरान जब एक व्यापारी ने विरोध किया तो दो फायरिंग की जिसमें एक गोली व्यापारी को जा लगी। घर व्यापारी के जेब से बदमाशों ने 70 हजार रूपये निकाल लिया। इसके पश्चात अन्य पांच मवेशी व्यापारियों से अलग-अलग राशि इकट्ठा की कुल ढाई लाख रूपए लेकर सभी बदमाश भाग निकला। पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates