जहानवाद/संतोष कुमार
अरवल मोड़ से कारगिल चौक तक निकल विरोध मार्च मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन जहानाबाद में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ हड़ताल पर चला गया है। संघ के निर्णयानुसार मानदेय प्रोत्साहन राशि में वृद्धि सहित अन्य मांगों की पूर्ति के लिए 20 से 24 मई, 2025 तक हड़ताल पर रहने की सूचना सीएस और सदर अस्पताल प्रभारी को भी दी है। संघ की अध्यक्ष सुषमा सिन्हा द्वारा दिए पत्र में कहा गया है, वर्ष 2023 में 32 दिवसीय हड़ताल के क्रम में आशा कार्यकर्ता, फैसिलेटरों के मासिक मानदेय राशि 1000 रुपये को बढ़ाकर 2500 रुपये करने का निर्णय लिया गया था। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया है। इस समझौते की बढ़ी हुई राशि को कम से कम 10,000 रुपये के साथ लागू की जाए। संघ ने कुल 5 मांगों को लेकर जहानाबाद अस्पताल मोड़ से कारगिल चौक तक मार्च निकाला। मांगे नहीं माने जाने पर आगे और भी बड़े आंदोलन की धमकी दी है।