बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पूर्वी चंपारण दौरे पर

मोतिहारी/सोहराब आलम

राज्यपाल अलीगढ यूनिवर्सिटी के अपने सहपाठी इंजीनियर परवेज के निमंत्रण पर दोश्त के घर पहुच गए है । साथ ही उन्होंने अपने दोश्त से मिलकर छात्र जीवनी की अनुभूति की वही राज्यपाल के पहुचते ही उनके दोश्त परवेज ने बढ़ चढ़ कर सम्मान किया । इस बीच राज्यपाल गांव के सभी लोगो से बारी बारी से काफी सहजता से उनके पास जा जाकर मिले और अभिवादन स्वीकार किया । वही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारी इक्षा थी की शहर से निकल कर गांव में जाकर घूमने का ।  इस बीच यह निमंत्रण आया और हमने स्वीकार कर लिया और हम मानते हैं कि हमारा देश 2047 तक भारत को विकसित भारत बनना है इस लिए जरुरी है आपसी भाईचारा बनाए रखे ।
कर्नल सोफिया कुरैसी पर एमपी के मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित टिप्पणी पर राज्यपाल ने कहा कि मैं संवैधानिक पद पर हु और ये काम जो राज्यनीति में है वे करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates