कटिहार/ रतन कुमार
बिहार सरकार अपने किसानों के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में कटिहार के संयुक्त सहकार भवन में एक अहम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किसानों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कटिहार जिला सहकारी बैंक की ओर से ‘खाता खोलो अभियान’ और कैशलेस ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 15 किसानों को 50-50 हजार रुपये का कैशलेस ऋण भी प्रदान किया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि सरकार किसानों से 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद कर रही है। इसके अलावा, राज्य फसल सहायता योजना के तहत आपदा से प्रभावित किसानों को 15 से 20 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में 474 प्रमुख स्तरीय सहकारी समितियों का गठन हो चुका है, जिससे 45,990 किसान सीधे लाभ उठा रहे हैं। सरकार पैक्स को एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना से जोड़ रही है, ताकि भंडारण और प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना हो सके। इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, सहकारी बैंक के अध्यक्ष बबलू कुमार दास, उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद, कटिहार डिस्टिक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शाहीन कलाम समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान सरकार JLG (जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप) के माध्यम से भी किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध करा रही है। डॉ. प्रेम कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी किसान सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए।