संतोष कुमार/जहानाबाद
जहानाबाद में आज रेल से जुड़ी एक और गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिनेश कुमार नामक युवक, जो पटना के एक होटल में कार्यरत है, चलती ट्रेन से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक को गंभीर चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पटना से जहानाबाद लौट रहा था, और ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह गिर पड़ा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान दिनेश कुमार, पिता दयानंद प्रसाद के रूप में हुई है। वह जहानाबाद के नया टोला मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है।
फिलहाल चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह घटना जिले में एक ही दिन में रेल से जुड़ी दूसरी दुर्घटना है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं।