मोतिहारी/सोहराब आलम
मौसम का बदला मिजाज मोतिहारी शहर में सुबह के रात्रि का नज़ारा देखने को मिल रहा है, पूरा आसमान काले बदलो से घिरा हुआ है घनघोर अंधेरा छा गया है तेज़ हवा और काली घटाओ के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है, काले बदलो के कारण से पूरा शहर मे अंधेरा छाया हुआ है।