मोतिहारी/सोहराब आलम
मोतिहारीं के एक नटवरलाल ने कई जिले के 40 से 50 व्यवसाइयों से करोड़ो का ठगी कर चंपत हो गया है । अब पीड़ित व्यवसाइयों ने जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात से रुपए रिकवरी के लिए मदद की गुहार लगाया है ।
आपको बतादें कि मोतिहारी के जीवधारा का रहने वाला अमन जायसवाल ने मोतिहारीं मुजफ्फरपुर , गोपालगंज , सहित अन्य कई जिलों से लगभग 40 से 50 इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारो से पंखा कूलर सामग्री के सप्लाई देने के नाम पर करोड़ो रुपए ठगी कर लापता हो गया है ।
और जब सीजन आने के बाद भी जब दुकानदारो को सामान नहीं मिला और न ही रूपया लौटाया तो अंततः सभी दुकानदार इक्कठा हुआ और एसपी के जनता दरबार में पहुच कर मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात से गुहार लगाया है जिसके बाद एसपी एक्सन में आए और थाने को आदेश दिया की इन लोगो की समस्या पर जाँच किया जाए और आगे की कार्यवाई करने का भी आदेश दिया गया है ।