जमुई में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में युवक पकड़ा गया, ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस के हवाले किया
जमुई/हेमंत सक्सेना
जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के मधुआ जंगल में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में 28 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान विवेक कुमार पिता- राजेन्द्र शर्मा, चकाई थाना क्षेत्र के
नावाडीह बाउंगी, इलाके के रूप में हुई है। युवक पेशे से एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडरी करता है।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उनकी बेटी को फोन कर मधुआ जंगल बुलाया और वहां पहुंचने पर छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब यह देखा तो शोर मचाया और युवक को पकड़ लिया। फिर उसकी पिटाई की गई और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं, आरोपी युवक का कहना है कि लड़की ने उसे फोन कर बुलाया था और वह गलती से चला गया। घटना के बाद मारपीट से आहत युवक ने स्वयं 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को चकाई थाना ले गई, जहां से मेडिकल जांच के लिए मंगलवार रात में सदर अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि लड़की थाना क्षेत्र के एक गांव की है, वही आरोपी युवक थाना क्षेत्र के बटपार नावाडीह का है।दोनों का गांव एक ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।चकाई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए उसका नाम उजागर नहीं किया जा रहा है।
चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़िता के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है।एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।