नालंदा/मिथुन कुमार
दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार को कुचल दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनके सहयोगी चिकित्सको ने बताया कि डॉक्टर सुनील भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में नवादा जिले के ओढ़नपुर में पदस्थापित थे, इनका पदस्थापन 2022 में हुआ था। डॉ सुनील कल देर शाम अपने मोटरसाइकिल से नवादा के ओढ़नपुर से दीपनगर के वास्तु विहार लौट रहे थे, इसी दौरान राणा बीघा के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। पशु चिकित्सा पदाधिकारी शेखपुरा जिले के रहने वाले थे और वह वर्तमान में दीपनगर के वास्तु विहार में रह रहे थे। घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं चिकित्सा जगत में भी शौक की लहर देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है।