पूर्णिया/मलय कुमार झा
पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रेम प्रकाश मंडल जिले के बनमनखी स्थित पुलिस अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचे। पुलिस बल के जवानों ने गार्ड आॅफ आनर दिया।
इस दौरान बनमनखी , जानकीनगर और सरसी थाने के थाना प्रभारी मौजूद थे। संबंधित थाने के थाना प्रभारी को लंबित कांडों के निष्पादन का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीआईजी ने कहा कि मैंने पांच महीना पहले पूर्णियां के डीआईजी का पदभार संभाला था। इसके बाद से लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा रहा है। डीआईजी ने कहा कि चार दिन पहले एक मवेशी व्यापारी को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इससे पहले भी एक शिक्षक को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। इस कांड के उद्भेदन के लिए बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि इस कांड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। कांड के उद्वेदन के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।