मोतिहारी/सोहराब आलम
बिहार शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर हुआ है एक और मामला सामने आया है। समग्र शिक्षा मोतिहारी कार्यालय में फर्जी पत्रांक और दिनांक के सहारे करोड़ों की राशि निकालने की बड़ी साजिश पकड़ी गई है। सहायक अभियंता हैदर अली ने 17 मई 2025 को पत्रांक संख्या 2261 से उप प्रबंधक तकनीकी, बीएसईआईडीसी को पत्र भेजा। इसमें लिखा गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत सभी असैनिक योजनाओं का भुगतान किया जाना है। इसके साथ एजेंसीवार 106 की सूची भी भेजी गई। पत्र में 6 करोड़ से अधिक रुपए की राशि भुगतान की बात कही गई। यह पत्र उसी दिन यानी 17 मई को उप प्रबंधक तकनीकी पूर्वी चंपारण कार्यालय में रिसीव भी करा दिया गया। लेकिन इसी पत्रांक 2261 से एक दिन पहले यानी 16 मई को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण ने सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा था। उस पत्र में मशाल-2024 के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता की बैठक में भाग लेने की बात लिखी गई थी। यानी एक ही पत्रांक से दो अलग-अलग तारीखों पर दो अलग विषयों पर पत्र जारी किए गए। इससे साफ है कि सहायक अभियंता ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी राशि निकालने की कोशिश की। समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।