मोतिहारी/सोहराब आलम
मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी बाजार में बुधवार देर शाम एक युवक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई। घायल युवक की पहचान डुमरवाना गांव निवासी उमेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जहा से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया हैं, घटना के संबंध में घायल युवक पवन ने बताया कि वह बड़ा चैता गांव में अपने दोस्त कृष्णा की बहन की शादी होने वाली भोज खाने गया था। भोज से लौटते वक्त कोठी बाजार के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने बाइक से घेर लिया और मोबाइल व नगदी की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। जब उसे होश आया तो देखा कि उसका मोबाइल और पैकेट में रखा दस हजार रुपये भी गायब था। पवन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि घर में दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी है और पवन ही परिवार का एकलौता वारिस है। वह घर पर ही रहकर मेरे काम में हाथ बंटाता था और परिवार के लिए बड़ी उम्मीद था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। एसपी ने कहा कि गोलीकांड के पीछे का असली कारण बहुत जल्द सामने लाया जाएगा। फिलहाल पुलिस कोठी बाजार के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल पवन शराब का भी तस्करी करता था, उस पर कांड भी दर्ज हैं, घटना के पीछे एक वजह शराब भी हों सकता हैं।