आपसी विवाद के दौरान एक युवक के गले पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

लखीसराय/संतोष पाण्डे

लखीसराय।किउल थाना क्षेत्र के घोषीकुंडी गांव में आपसी विवाद के दौरान एक युवक के गले पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवक की पहचान पचाम गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा का पुत्र मौसम कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मौसम कुमार सुबह अपने स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचाम गया था। जहां से वह अपने कबड्डी टीम के साथ घोषीकुंडी गांव में आयोजित एक मैच खेलने गया। कुछ देर बाद मौसम कुमार गंभीर रूप से घायल अवस्था में खुद ही किसी तरह अपने घर पहुंचा। उसकी हालत देखकर परिजन घबरा गए और उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि पुराने रंजिश में पंकज वर्मा,अशोक वर्मा और संतोष कुमार बाइक से नदी की तरफ ले गए और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बड़ी मुश्किल से किसी तरह जान बचाकर वहां से वह भागा है। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक अलोक कुमार ने बताया की युवक के गर्दन पर गहरे जख्म हैं, और समय पर इलाज नहीं होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। मौजूद चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया और अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं किऊल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates