पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णिया में मधुबनी थाना और साइबर थाना की पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बेला चंपावती गांव का रहने वाला सोनू झा ग्रामीणों को रुपए का लालच देकर बैंक में पहले खाता खुलवाता था फिर उसी अकाउंट में ठगी का पैसा मंगवाया करता था। ऐसे
कई अकाउंट का खुलासा हुआ है। पीड़ित रौशन पासवान का कहना है कि साइबर ठग सोनू झा मेरे गांव में 15 लोगों को बहला फुसलाकर कर एक हजार रुपए का लालच देकर ऑनलाइन खाता खुलवा लिया। सभी लोगों का एटीएम कार्ड भी अपने पास ही रख लेता था। इसी खाते में बिहार, दिल्ली, बंगाल सहित अन्य दूसरे राज्यों से साइबर ठगी का रुपया ट्रांसफर करवाता था।
दिल्ली पुलिस का नोटिस आने के बाद इस पूरे फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। ठग सोनू झा ने अभी तक लगभग 20 लाख रुपये का चूना लगाया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक सोनू जब नगर निगम के इलाके शांतिनगर में पहुंचा और लोगों से ठगी करने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा। लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। साइबर के पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि ठग सोनू ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इस ठगी से सोनू ने काफी रूपये अर्जित किये। इस ठगी में एक अन्य युवक भी शामिल हैं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साइबर डीएसपी ने आमलोगों से किसी भी तरह के लिंक अनजान फोन नंबर से सतर्क और सजग रहने की अपील की।