कटिहार के सपूत सोनू खान जैकी को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बिहार के महासचिव नियुक्त
कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां के सक्रिय और लोकप्रिय युवा नेता सोनू खान जैकी को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव नियुक्त किया गया है। यह घोषणा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 21 मई को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में की गई। यह नियुक्ति AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी की स्वीकृति से हुई है।
सोनू खान जैकी लंबे समय से कटिहार एवं सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के हक और हिफाज़त के लिए सड़क से सोशल मीडिया तक संघर्ष किया है। उनकी साफ छवि, बेबाक़ नेतृत्व क्षमता और ज़मीनी पकड़ को देखते हुए उन्हें यह बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नियुक्ति के बाद कटिहार सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और कांग्रेस नेतृत्व, विशेषकर श्री इमरान प्रतापगढ़ी और मोहम्मद शमीम खान (राष्ट्रीय समन्वयक, AICC) का आभार जताया।
सोनू खान जैकी ने कहा:
“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपनी ज़िम्मेदारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जज़्बे के साथ निभाऊँगा। अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ को और बुलंद करूँगा और कांग्रेस की मज़बूती के लिए दिन-रात एक कर दूँगा।”
कटिहार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस नियुक्ति से नई ऊर्जा का संचार हुआ है। स्थानीय नेताओं ने इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी राजनीतिक उपलब्धि बताया है।