कटिहार/ रतन कुमार
नदी किनारे मिले कपड़े, कोलासी पुलिस और एनडीआरएफ की तलाश जारी
कटिहार के कोलासी थाना क्षेत्र के निवासी लखन बेसरा (उम्र 51 वर्ष) बुधवार सुबह 8 बजे पास की कारी कोशी नदी में स्नान करने गए थे, लेकिन इसके बाद वे घर नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब उनका कोई पता नहीं चला, तो गुरुवार को नदी किनारे उनके कपड़े पड़े मिले। इसके बाद स्थिति को गंभीर मानते हुए परिजनों ने कोलासी थाना प्रभारी मुकेश कुमार को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जो लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी है। फिलहाल अब तक लखन बेसरा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लखन बेसरा की पत्नी ताला मोय मुर्मू ने अपने पति के लापता होने की पुष्टि करते हुए कोलासी थाना को सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार, यह मामला संदिग्ध है और हर एंगल से जांच की जा रही है। गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।