औरंगाबाद/रूपेश कुमार
जिला मुख्यालय के एनएच 19पर जासोइया मोड़ समीप टाटा कंपनी का कार एजेंसी का उद्घाटन सदर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान विधायक ने कहा कि औरंगाबाद जिला मुख्यालय में पहली कंपनी हैं जो कि अपना चार पहिया वाहन का एजेंसी खोली हो।हम इसके लिए राजु सिंह धन्यवाद के पात्र हैं।पहले यहां के लोगों को इस वाहन की सर्विसिंग करवाने के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ता था,लेकिन शोरूम यहां खुल जाने से यहां की लोगों को सर्विस के लिए अब दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा और काफी सहूलियत होगी वहीं राजू सिंह ने कहा कि कम कीमत पर किसी भी व्यक्ति को वाहन उपलब्ध हो सकेगा।