भारत में बढ़ते कोविड को देखते हुए नालंदा अस्पताल पूर्ण रूप से तैयार

नालंदा/मिथुन कुमार

 

भारत के कई राज्यों में कोविड के दस्तक देने के बाद नालंदा जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। नालंदा जिला पर्यटक एरिया होने के कारण यहां देश एवं विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं। राजगीर पावापुरी कुंडलपुर नालंदा खंडहर इन सभी इलाकों में सिविल सर्जन के आदेश पर एडवाइजरी जारी की गई है। इन सभी जगह पर कोविड के जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक नालंदा जिले में एक भी कोविंड के मरीज नहीं मिले हैं लेकिन फिर भी नालंदा जिला कोविड से निपटने के लिए पूरी तैयार करने में लगी हुई है। बेड की व्यवस्था वेंटीलेटर की व्यवस्था और ऑक्सीजन की व्यवस्था पर पूरा फोकस किया जा रहा है। नालंदा जिले में कुल पांच ऑक्सीजन प्लांट है जो वर्तमान स्थिति में पूरी तरह से बंद है। इन सभी ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कोविड के दौरान नालंदा जिले को पीएम केयर फंड से कुल पांच ऑक्सीजन प्लांट दिए गए थे जो वर्तमान स्थिति में पूरी तरह से बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates